रातू: कमडे में 21 पड़हा दसई जतरा का आयोजन, रांची जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला वीरेंद्र भगत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं!
Ratu, Ranchi | Oct 4, 2025 शनिवार 4 अक्टूबर 2025 5:00 रातु प्रखंड के कमड़े स्कूल मैदान में 21पड़हा दसई जतरा महोत्सव का आयोजन किया गया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई सरना रत्न दादा वीरेंद्र भगत जी की धर्मपत्नी सह रांची जिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला वीरेंद्र भगत। मौके पर रातू प्रखंड की प्रमुख श्रीमती सगिता तिर्की जी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविन्द तिर्की जी आदि मौजूद रहे।