किशनी: गांव बरुआ में बच्चों के मारपीट में बचाव करने पर नामजदों ने की मारपीट, पुलिस से की शिकायत
थाना क्षेत्र के गांव बरुआ निवासी कौशल किशोर पुत्र गीतम सिंह यादव ने गुरूवार दोपहर 1 बजे थाने में तहरीर दी बताया दिनांक 19 नवंबर शाम करीब 4:00 बजे उनकी पत्नी आरती देवी ने अपने बच्चा चंद्रशेखर उम्र करीब 7 वर्ष की मारपीट होने से बचाने पर उनके गांव के नामजदों ने गालियां देते हुए लाठी डंडों से खेत पर मारा पीटा है जिससे उनके गंभीर चोट आई है। शोरगुल होने पर........