झारखंड से पश्चिम बंगाल एवं नॉर्थ ईस्ट को जोड़ने वाली राजमहल-मानिकचक के बीच गंगा पुल के निर्माण की दिशा में एक बड़ी और ऐतिहासिक पहल सामने आई है। बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे जानकारी मिली कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिया है।