ललितपुर: मोहल्ला घुसयाना निवासी युवक पर नामजद आरोपी और उसके सहयोगी ने चाकू से किया हमला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
मोहल्ला घुसयाना निवासी युवक ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने घर की ओर लौट रहा था।इसी दौरान चांदमारी निवासी एक आरोपी युवक एवं उसके साथी ने उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया।जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां पर उसका इलाज जारी है। उसने उक्त मामले में आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।