घोरावल: करमा पुलिस ने टिकुरिया गांव में मनाई दीपावली, बच्चों में मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे किए वितरित
सोनभद्र में करमा थाने की पुलिस ने सोमवार शाम 5 बजे टिकुरिया गांव में दिपावली मनाई इस दौरान पुलिस ने बच्चों में मिठाई, मोमबत्ती, पटाखा वितरित किया और उपस्थित ग्रामीणों को दीपावली की शुभकामनाएँ दी इस मौके पर ग्रामीणों से बातचीत करते हुए करमा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि दीपावली प्रेम सौहार्द और एकता का पर्व है हम सबको मिलजुलकर खुशियाँ बाँटनी चाहिए