अरियरी: विशाहिया गांव में ट्रांसफॉर्मर पर लोड ज्यादा, पेयजल व लो-वोल्टेज की समस्या गंभीर
#jansamsaya
विशाहिया गांव में ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड के कारण ग्रामीणों को लो वोल्टेज और पेयजल संकट जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांव में लगे 100 KVA के ट्रांसफॉर्मर से 200 घरों को बिजली आपूर्ति की जा रही है। साथ ही इसी से 13 सिंचाई मोटर व एक मिल भी चलाया जा रहा है।अधिक लोड की वजह से वोल्टेज कम हो जाता है, जिससे नल-जल योजना के मोटर नहीं चल पा रहे हैं।