बिहार जिला परिषद संघ के अध्यक्ष सह फुल्लीडुमर उत्तरी जिला परिषद सदस्य विश्वजीत दीपांकर ने शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे क्षेत्र के केंदुआर पंचायत अंतर्गत चौमुखी डांड़ के शीर्ष पर नवनिर्मित चेक डैम का समारोह पूर्वक फीता काटकर उद्घाटन किया। जिप पार्षद कोट के 15वीं वित्त आयोग से इस चेक डैम का निर्माण करीब 7:50 लाख की राशि से की गई है।