गुरुग्राम: गुरुग्राम में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया फायरिंग केस: बठिंडा से एक सरपंच गिरफ्तार, कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर भेजा
गुरुग्राम में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक सरपंच को गिरफ्तार किया है। बादशाहपुर थाना पुलिस को एसपीआर रोड पर घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम, उच्च अधिकारियों और क्राइम यूनिट ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटनास्थल से एक लोहे का पोल, जिस पर गोली का निशान था, और एक गोली का खोखा बरामद किया गया।