चौपारण: उरवां में एकादशी उद्यापन की कलश यात्रा, विधायक मनोज यादव भी हुए शामिल
चौपारण:उरवां में बिरेन्द्र यादव व विश्वनाथ यादव की चाची द्वारा आयोजित एकादशी उद्यापन के प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओं समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलस्रोत से शुरू हुई कलश यात्रा पूजा स्थल तक पहुँची।कार्यक्रम में बरही विधायक श्री मनोज कुमार यादव शामिल हुए।