हमीरपुर: मौदहा नगर पालिका परिषद में पीड़िता ने किरायेदार को मकान का स्वामी बनाने का इल्ज़ाम लगाया
हमीरपुर मौदहा नगर पालिका परिषद में किरायेदार को मकान का मालिक बना दिया असली मकान स्वामी की वारिस मदीना ने समाधान दिवस में तहरीर दी है उसने आरोप किया है कि पालिका के लिपिक व सभासद की इस गड़बड़झाला में भूमिका है इसकी जांच के लिए कहा गया है यह जानकारी शनिवार को 12 बजे मिली