धनवार: त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने मांगों के लिए धनवार प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया, मार्च निकाला
धनवार प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को मुखिया संघ के बैनर तले पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया। दोपहर करीब 12 बजे गांधी चौक से मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान की अगुवाई में बड़ी संख्या में मुखिया, वार्ड सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर सरकार के विरोध में नारे लगाए।