डंडई: लक्ष्मी पूजा महोत्सव में “राजा भरहरि” का मंचन आकर्षण का केंद्र रहा
Dandai, Garhwa | Oct 20, 2025 डंडई प्रखंड के ग्राम जरदे में युवा प्रगति सेवा संघ के नेतृत्व में आयोजित श्री लक्ष्मी पूजा महोत्सव का समापन रविवार देर रात 8:00 बजे भव्य ड्रामा कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ। पांच दिनों से लगातार चल रहे इस सांस्कृतिक आयोजन का अंतिम दिन दर्शकों के लिए यादगार बन गया, जब मंच पर “राजा भरहरि” की प्रसिद्ध लोककथा का नाट्य मंचन किया