बगहा: बगहा में सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत
खबर बगहा से है जहां बगहा व बेतिया मुख्य मार्ग पर सोमवार को डुमवलिया पेट्रोल पंप के समीप मदर डेयरी का दूध वितरण करने वाली पिकअप, ने सवारियों से भरे एक आटो को सीधी टक्कर मार दी। वही इस हादसे में सेमरा थानाक्षेत्र के टडवलिया निवासी मनीष दुबे की पुत्री शिवांगी कुमारी की मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है,घटना दोपहर 12 बजे की