केतार: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने के लिए कुर्मी महासभा की केतार में हुई बैठक
Ketar, Garhwa | Oct 23, 2025 गुरुवार को अपराह्न करीब तीन बजे तक केतार प्रखंड के कुर्मी समाज के लोगों ने लोहिया समता उच्च विद्यालय के प्रांगण में बैठक किया।बैठक में उपस्थित कुर्मी महासभा गढ़वा के जिला महा सचिव गोरख चौधरी ने बताया कि आगामी 31अक्टूबर को खरौंधी प्रखंड के चौरिया में पटेल चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित है । वहां हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी भव्य रूप से उनकी 150