जरीडीह: भस्की पंचायत के योगीडीह में गुरुवार को लगाया गया 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर
Jaridih, Bokaro | Oct 16, 2025 जरीडीह प्रखण्ड अंतर्गत भस्की पंचायत के आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र के योगीडीह में गुरुवार को 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया.जहां बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के निर्देश पर गांव मे नया ट्रांसफार्मर लगाया हैं.लोगों ने बताया कि गाँव में वर्षों से बिजली की समस्या बनी हुई थी, जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.वहीं गांव मे नया ट्रांसफा