मुहम्मदाबाद: गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर भागने वाले आरोपी को लंका से किया गिरफ्तार
गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 23 सितंबर को एक वादिनी ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को शादी का झांसा देकर एक युवक भगा ले गया है। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धारा 137(2) एवं 87 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।