सिमडेगा: गरजा खरवागढ़ा के पास तेज रफ्तार हाईवा ने साइकिल सवार दो युवकों को मारी टक्कर, घायल अस्पताल में भर्ती
सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत घारजा के खरवा गधा के पास सोमवार को 12:00 बजे तेज रफ्तार हाईवे ने साइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी ।टक्कर के बाद दोनों युवक झाड़ी में जा गिरे।जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया युवक की पहचान संजीत ग्वाला एवं लुकस टोप्पो के रूप में हुई। मुकेश से हाईवा फरार हो गई।