चंदौली: रघुनाथपुर के शिवमंगल बियार लगातार तीसरी बार बने उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य, समर्थकों में खुशी की लहर
सदर ब्लाक के रघुनाथपुर निवासी शिवमंगल बियार को एक बार फिर बड़ा सम्मान मिला है। उन्हें उप्र पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। खास बात यह है कि यह उनकी लगातार तीसरी नियुक्ति है, यह खबर मिलते ही समर्थकों में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई। उन्होंने इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री अनिल राजभर और क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है।