धमतरी: भाजपा पार्षद और निगम के सभापति पर हमले में सिर में आई चोट, पार्षद ने कोतवाली में की शिकायत
भाजपा पार्षद और निगम में सभापति पर हमले का मामला सामने आया है जिसमे हाथ में पहने कड़े से हमला कर घायल किया गया है जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में पार्षद ने की है आपको बता दें कि यह घटना बुधवार की सुबह बठेना वार्ड से सामने आई है जहां वार्ड के पार्षद जो कि निगम में सभापति भी है उन पर वार्ड के ही एक युवक ने हाथ में पहने कड़े से हमला कर उसे घायल कर दिया