बिक्रम पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिक्रम गोलंबर के पास हुई एक लुट कि घटना का सफल उद्भेदन किया इस संबंध में जानकारी देते हुए पटना पश्चिमी सिटी एस पी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी और मानवीय अनुसन्धान के तहत मामला का सफल उद्भेदन किया गया है। टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने किया।