धौरहरा: धौरहरा में प्रसव के पांचवें दिन महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मायके पक्ष ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में दहेज की लालच ने एक और नवविवाहिता की जान ले ली। अंबेडकर नगर निवासी 25 वर्षीय नीलम की प्रसव के पांचवें दिन हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मायके पक्ष में ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाया है।