वारासिवनी: विधायक पटेल ने ग्राम बिटोड़ी में किसानों के साथ फसल नुकसान का निरीक्षण किया, सर्वे कराकर मुआवजा देने का आश्वासन दिया
वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम बिटोड़ी में विधायक विवेक (विक्की) पटेल ने शनिवार को शाम 4 बजे किसानों के साथ खेतों में पहुंचकर खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया। लगातार बारिश और कीट प्रकोप से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। निरीक्षण के दौरान विधायक पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार तत्काल सर्वे करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि दे।