बिलासपुर सदर: बरमाणा पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ शिकंजा कसते हुए नम्होल पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की कार्रवाई की
बरमाणा पुलिस की ओर से नशा माफिया के खिलाफ लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी के तहत नम्होल पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। नम्होल पुलिस टीम द्वारा घ्याणा (किरडपुल) के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक ट्रक को चैकिंग के लिए रोका और अवैध शराब बरामद हुई।