बैकुंठपुर: पत्नी के मायके लौटने से नाराज साले ने सास-ससुर को पेट्रोल बम से जिंदा जलाया, दामाद समेत 3 गिरफ्तार
आज बुधवार शाम 4 सीएसपी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार कोरिया जिले में दामाद ने अपने सास-ससुर को खाट से बांधकर पेट्रोल बम से उड़ा दिया। जिससे ससुर की मौके पर मौत हो गई, जबकि सास ने तीसरे दिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वारदात के बाद दरवाजा बंद कर आरोपी भाग निकले थे। अब पुलिस ने दामाद सुरेश ठाकुर, उसके साथी प्रदीप बैरागी और सहदेव को गिरफ्तार कर लिया है।