रोसड़ा प्रखंड स्थित बाबा खास के दरगाह परिसर में तीन दिवसीय उर्स मेला श्रद्धा और उत्साह के माहौल में शुरू हो गया। उर्स मेले को लेकर पूरे इलाके में रौनक देखने को मिल रही है। दरगाह परिसर एवं आसपास दुकान लगाई गई है ।उर्स मेले के दौरान बाबा हजरत खास दुल्ले रहमतुल्लाह अल्लेह की दरगाह स्थित मजार पर चादरपोशी और मन्नत मांगने के लिए अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ रही है