ढाका: सराठा गांव के पास बाढ़ के पानी से ध्वस्त सड़क को ढाका विधायक के सहयोग से कराया गया ठीक
पूर्वी चंपारण जिले के सिकरहना अनुमंडल क्षेत्र के गुरहनवा- पचपकडी रोड में सराठा गांव के पास बाढ़ के पानी से ध्वस्त सड़क को ढाका विधायक पवन जायसवाल के सहयोग से कराया गया ठीक लोगों का आवा गमन हुआ शुरू, पिछले एक सप्ताह से आवागमन था बाधित।