नगीना: बढ़ापुर क्षेत्र के गांव इनायतपुर में दूसरी शादी कर रहे पति को रोकने गई गर्भवती महिला के साथ की गई मारपीट
Nagina, Bijnor | Nov 4, 2025 बढ़ापुर क्षेत्र के गांव इनायतपुर में पति द्वारा दूसरी शादी को रुकवाने के लिए गई एक महिला के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। मंगलवार की सांय करीब 4:00 बजे मामले को लेकर पुलिस से शिकायत कार्रवाई की मांग की गई है। महिला आठ माह की गर्भवती है। उसका पति दूसरी शादी कर रहा था जिसका वह विरोध कर रही थी।