सेड़वा: सेड़वा में प्रशासन ने जारी किया आदेश, आगामी 2 दिनों के अंदर बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को दिए निर्देश
Sedwa, Barmer | Nov 7, 2025 बाड़मेर के सेड़वा में प्रशासन ने अब सभी दुकानदारों को शुक्रवार को कड़े निर्देश जारी कीहै। बाजार के अंदर जैसे तैसे पड़े अतिक्रमण को आगामी दो दिन के लिए तहसीलदार ने आदेश जारी कर हटाने के सभी को निर्देश दिए हैं। समय पर प्रशासन के नियमों की पालना नहीं करने पर प्रशासन खुद अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाईकरेगा।