छोटी सरवन: रिछड़ापाड़ा गांव में ओवरलोड क्रूजर गाड़ी के मामले में दानपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया
रिछड़ापाड़ा गांव में शुक्रवार शाम 5 बजे का मामला है क्रूजर गाड़ी में क्षमता से अधिक सवारीयां भरकर तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर मानव जीवन को संकटापन सवारीयां भरने के मामले में दानपुर थाने में क्रूजर गाड़ी मालिक कांती पुत्र लसीया निनामा निवासी रोहनिया थाना घंटाली जिला प्रतापगढ़ के खिलाफ शनिवार दोपहर 3 बजे मामला दर्ज कर लिया है।