मनासा: दशहरा मैदान स्थित पटाखा बाजार का एसडीएम व एसडीओपी ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Manasa, Neemuch | Oct 18, 2025 त्योहारों को लेकर मनासा प्रशासन पूरी तरह सतर्क है शनिवार देर शाम मनासा एसडीएम किरण आंजना , एसडीओपी मनासा व थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने संयुक्त टीम के साथ दशहरा मैदान स्थित पटाखा बाजार का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पटाखा विक्रेताओं से सुरक्षा मानकों का पालन करने की हिदायत दी तथा वाहन पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए ।