देहरादून: वीवीआईपी दौरे के चलते देहरादून में हाई अलर्ट, शहरभर में देर रात तक चली सघन चेकिंग की कार्रवाई
देहरादून में वीवीआईपी दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहरभर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और मुख्य मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हर वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की चूक न हो। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी कई रूटों पर डायवर्जन लागू किया है।