अमरपुर: अमरपुर में जमीनी विवाद में चले धारदार हथियार, कई घायल, एक सदर अस्पताल रेफर
Amarpur, Banka | Oct 16, 2025 अमरपुर में जमीनी विवाद को लेकर चला धारदार हथियार, कई घायल — एक को सदर अस्पताल रेफर” अमरपुर थाना क्षेत्र के सिमरपुर गांव में गुरुवार की देर शाम लगभा 7 बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि धारदार हथियार से हमला कर कई लोग घायल हो गए।