कोल: खैर में गृह क्लेश के चलते 22 वर्षीय युवक ने खाई चुहेमार दवा, गंभीर हालत में डॉक्टरों ने किया मेडिकल कॉलेज रेफर
Koil, Aligarh | Oct 7, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के मोहल्ला उपाध्याय से सामने आई है।जहां 22 वर्षीय युवक कृष्णा पुत्र हरिश्चंद्र के द्वारा गृह क्लेश के चलते चूहे मार दवा का सेवन कर लिया गया।दवा के सेवन के बाद युवक की हालत का गंभीर हो गई। इधर मुंह से झाग निकलता देख परिवार के होश उड़ गए आनन फानन में परिवार के लोगों के द्वारा गंभीर हालत में युवक को CHC खैर ले जाया गया।