कर्रा: जीईएल चर्च जुरदाग में पादरीपन युवा संघ के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन, विधायक हुए शामिल
Karra, Khunti | Sep 30, 2025 जी•ई•एल चर्च जुरदाग में पाद्रीपन युवा संघ के वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया शामिल हुए। विधायक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की समाज की एकता, गौरव और परंपराओं को आगे बढ़ाने के इस सामूहिक संकल्प में सभी की भागीदारी प्रेरणादायक है। मोके पर अमृत हेमरोम ,जेम्स आईंद ,जॉनसन आईद ,अनुज गुड़िया इत्यादि मौजूद रहे ।