इंदौरा: मंड क्षेत्र को सिंचित करने वाली नहर का कुछ हिस्सा टूटा, वीडियो आया सामने
Indora, Kangra | Nov 11, 2025 पोंग डैम के निचले क्षेत्र इंदोरा व फतेहपुर के मंड क्षेत्र को सिंचित करने बाली नहर का कुछ हिस्सा टूट गया है. जिसका वीडियो मंगलवार शाम 6 बजे सामने आया. जिसमे नहर का एक हिस्सा टूटने कारण किसानों के खेतो की तरफ पानी की ज्यादा मात्रा ने रुख कर लिया. जिस कारण किसानो के खेतो का नुक्सान हो सकता है. ज्ञात रहे 2023 में आई बाढ़ की चपेट में भी कुछ हिस्सा नहर का टूट गया.