सारठ: बामनगामा मोड़ पर MLA चुन्ना सिंह ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ, जल्द समाधान का दिया भरोसा
Sarath, Deoghar | Oct 30, 2025 MLA चुन्ना सिंह ने गुरुवार रात 11 बजे तक बामनगामा मोड़ पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व जल्द समाधान होने का भरोसा दिया। विधायक ने दो टूक कहा कि हेमंत सोरेन सरकार गांवों में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए पूरी तरह से गंभीर है व विकास योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतार भी रही है। मौके पर नेपाली सिंह, पवन सिंह, उत्तम सिंह, छोटू सिंह आदि मौजूद थे।