पधर: सीयून में चल रही शहीद अजय मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ
Padhar, Mandi | Oct 21, 2025 उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत सीयून के डायना पार्क क्रिकेट मैदान में आयोजित शहिद अजय मेमोरियल क्रिकेट कप का धुंमधाम के साथ समापन हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता द्रंग विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी जय सिंह राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर की। राणा का खेल मैदान में पहुंचने पर क्रिकेट आयोजको और खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया।