चंदनकियारी: घोड़ागाडा गांव में महिला की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप, पुलिस से कार्रवाई की मांग
चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी अंतर्गत घोड़ागाडा गांव में एक महिला कोयल दास की संदिग्ध मौत की मामला मंगलवार को सामने आया है।समय लगभग साढ़े बारह बजे मिली जनाकारी में बताया गया कि घोड़ागाडा गांव निवासी संजय दास के पत्नी कोयल दास ने 2 नवंबर की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की मामला बरमसिया ओपी पहुंचा।