टाटगढ़: दीपावली पर रावत दंपति ने 10 बीघा खेत की फसल गौशाला को समर्पित की, गौवंश के लिए चारे की व्यवस्था में सहयोग करें
Tatgarh, Ajmer | Oct 18, 2025 टॉडगढ़ पीपली नगर (लोछनीय) शनिवार दोपहर 3 बजे समाजसेवी राजू सिंह रावत और उनकी धर्मपत्नी सोनू देवी ने दीपावली के अवसर पर एक अनूठी पहल की है। दोनों ने अपनी 10 बीघा जमीन पर खड़ी उड़द, मूंग और कुलत की फसल गौशाला के गौवंश को चरने के लिए समर्पित कर दी। राजू सिंह रावत ने बताया कि गौमाता सनातन धर्म की आधार हैं और उनकी सेवा से सुख-समृद्धि मिलती है। उन्होंने कहा कि दीप