दांतारामगढ़: अखेपुरा में मुआवजे की मांग को लेकर किसान बिजली टावर पर चढ़े, आश्वासन मिलने के बाद माने
सीकर के पलसाना के पास अखेपुरा में गुरुवार को मुआवजे की मांग को लेकर दो किसान स्वर बाल और मदनलाल ढाका बिजली के टावर पर चढ़ गए। बाद में मौके पर पहुंचे तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, नायब तहसीलदार रामनिवास बोचलिया व थानाधिकारी रामलाल ने आश्वासन देकर दोनों किसानों को नीचे उतरवाया। किसानों को शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान का आश्वासन दिया गया है।