जावरा: कोर्ट परिसर में लव जिहाद का मामला: लीव इन रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट बनवाते समय पकड़े गए लड़का-लड़की
Jaora, Ratlam | Sep 24, 2025 जवरा बुधवार दिनांक 24 सितंबर को दोपहर 12:35 बजे कोर्ट पेरिस में लव जिहाद का मामला सामने आया, मंदसौर की एक हिंदू युवती को कोर्ट लाकर सहमति से लीव इन रिलेशनशिप का शपथ पत्र बनवाने पहुंचे युवक साहील खान को हिंदू संगठन ने पकड़ लिया।सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके परपहुंची और युवक युति दोनों को हिरासत में लिया।हिंदू संगठनों ने लव जिहाद का मुकदमा दर्ज करनेकी मांगकी।