सलूम्बर: सलूम्बर में रात में घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार यादव के निर्देशन में पुलिस थाना झल्लारा ने रात में घर में घुसकर मारपीट एवं तोड़फोड़ करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के अनुसार, 05 नवम्बर की रात करीब 11:30 बजे आरोपी एक राय होकर घर में घुसे, ईंट-पत्थरों से हमला किया व दरवाजे, बर्तन, टाइल्स और 3 मोटरसाइकिलें तोड़ी।