भुंतर: ANTF कुल्लू की टीम ने भांग उखाड़ो अभियान के तहत बागरीधार गांव शौहच के समीप लगभग 1 लाख भांग के अवैध पौधे बरामद किए
Bhuntar, Kullu | Sep 27, 2025 ANTF कुल्लू की टीम द्वारा भांग उखाड़ो अभियान के तहत गश्त के दौरान बागरीधार गांव शौहच के समीप लगभग *01 लाख भांग/कैनाविस के अवैध पौधों* को बरामद कर नष्ट किया गया तथा चोझ नाला के समीप भी लगभग *50 हजार भांग/कैनाविस के अवैध पौधों* को बरामद कर नष्ट किया गया है। इस संदर्भ में पुलिस थाना मनीकर्ण में नामालूम व्यक्तियों के विरूद्ध दो अलग-2 अभियोग दर्ज किये गए हैं।