सूरतगढ़: बिरधवाल क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने राजियासर थाना में घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण चुराने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया
सूरतगढ़ के सर्किल के राजियासर पुलिस थाना में एक व्यक्ति ने चोरी के आरोप में एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस से रविवार रात इस संबंध में जानकारी मिली। बताया कि इसे लेकर इंद्राज पुत्र प्रेम कुमार की ओर से परिवाद दिया गया है। जिसमें बताया है कि उसी के गांव के निवासी अर्जुन राम ने उसके घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।