मानपुर: ग्राम खेरवा में दो पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट, दोनों पक्षों ने अमरपुर चौकी में दर्ज कराई रिपोर्ट
Manpur, Umaria | Nov 28, 2025 खेरवा मे पुरानी रंजिश पर उपजे मामूली विवाद मे दो पक्षो मे गाली गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है।जहां दोनो पक्षो ने चौंकी अमरपुर मे एक दूसरे के विरुद्ध रिपोर्ट की है जहां पुलिस ने पहले पक्ष की रिपोर्ट पर आरोपी सुदर्शन पटेल सहित 6 अन्य व दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर आरोपी नत्थू पटेल सहित 6 अन्य के विरुद्ध धारा296(बी)115(2)351(3),3(5)BNS के तहत केस दर्ज किया है