सुकमा: चिटमिटीन रामारामीन माता मंदिर में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि सुकमा द्वारा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया
Sukma, Sukma | Sep 21, 2025 नवरात्रि पर्व के प्रारंभ होने से पहले पर्यावरण संरक्षण गतिविधि सुकमा के द्वारा रविवार सुबह 9 बजे स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसका उद्देश्य इस नवरात्रि श्रद्धालु जनों से अपील करते हुए इस पर्यावरण में मंदिर फल फूल एवं प्रसाद इत्यादि लेकर जाने में पॉलिथीन का उपयोग ना करके कपड़े का थैली का उपयोग करने की अपील की जा रही है।