आजमगढ़ के सांसद व सपा के लोकसभा मुख्य सचेतक धर्मेंद्र यादव ने देश भर के करोड़ों संविदा कर्मियों आशा आंगनबाड़ी शिक्षा मित्र अनुदेशक पंचायत कर्मचारी रोजगार सेवक और रसोइयों की पीड़ा को टिकट तेवर के साथ सदन में उठाकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया धर्मेंद्र यादव ने कहां यूपी में 18 लाख और देशभर में करोड़ों संविदा कर्मचारी अत्यंत कम मानदेय पा रहे हैं