हंटरगंज: देवरिया गांव के पास पिकअप की चपेट में आने से वृद्ध घायल, रिम्स रेफर
*देवरिया गांव के समीप पिकअप के चपेट में आने से वृद्ध घायल, रिम्स रेफर* हंटरगंज(चतरा): चतरा - डोभी मुख्य पथ पर स्थित देवरिया गांव के समीप बुधवार को लगभग 4 बजे एक पिकअप वाहन ने एक साइकिल चालक को अपने चपेट में ले लिया। जिसमें देवरिया गांव निवासी 60 वर्षीय बढन प्रजापति घायल हो गए। परिजनों के द्वारा घायल को हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया ग