नानपुर थाना क्षेत्र के अधगांव गांव निवासी राजेश राउत अपने घर मे ताला लगाकर खलियान में सोने चला गया। जब गुरुवार को 12 बजे दिन में वापस आया तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है। तथा कमरा में रखे आभूषण व अन्य सामान गायब था। गृहस्वामी ने पुलिस से कारवाई की मांग की है।