रामरहीम को 15 वी बार पैरोल पर जमानत मिलने पर भड़के सपा पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन कहा कि क्या शरजील इमाम उमर खालिद का गुनाह बाबा रहीम से भी बड़ा था जो कसूर जो अपराध बाबा राम रहीम ने करा था क्या उन्हें 15 वी बार पैरोल दे देनी चाहिए थी और शरजील इमाम ओर उमर खालिद की जमानत खारिज कर देनी चाहिए थी हम ओर जनता भी इंसाफ के तराजू की देखें यह देखे इसका परिणा है।